Saraikela :- युवा जनशक्ति मोर्चा के द्वारा जन समस्याओं के निदान की माँग को लेकर कल्पनापुरी कॉलोनी स्थित आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। आमरण अनसन में शामिल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने बताया कि माँगे पूरी होने तक उनका आसन जारी रहेगा। कुछ लोग हमें डराने की कोशिश भी कर रहे हैं। परन्तु हम डरने वाले नहीं हैं।
मौके पर मणिकान्त सिंह, शुकुरमणि सरदार, राजेश, दीपक, गायत्री देवी, चन्दन सिंह, गायत्री सिंह, गौतम कुमार सिंह, गुड़िया हेम्ब्रम, नीतेश झा, दीपक, लक्ष्मी, रविना, पंकज, राधा, जय सिंह, अंजू, सरिता, रश्मिनी, उमेस साहू, साहिल कुमार, गोपाल, अनिकेत, नीलम देवी, प्रीति झा, अंजली सिंह आदि उपस्थित थे।