Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के समीप सड़क दुर्घटना में साइकल सवार 10 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किशोर सुबह 6 बजे की सैर पर निकला था, तभी तेज गति से आ रहे एक मालवाहक वाहन की चपेट में आ गया.
किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर पुल जर्जर, कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना
घटना की सूचना मिलते ही चाईबासा अंचल अधिकारी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपने मांगों को लेकर सड़क जाम कर रखा है. ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है, और समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी.
स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीओ उपेंद्र कुमार द्वारा ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन लोग मानने को तैयार नही हैं, लोग मंत्री दीपक बिरूवा को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इतना ही नही इस दौरान सड़क पर बैठे लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीण मुंडा सोना सवैयां ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन जनता की मांगें कभी पूरी नहीं हो रही हैं और न ही मुआवजा मिलता है. उन्होंने मंत्री से आमने-सामने बात करने की मांग की. मुंडा ने कहा कि जब तक मंत्री नहीं आएंगे, तब तक सड़क जाम रहेगा.