चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के 134वें जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त के रूप चंदन कुमार ने निवर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी से जिले का पदभार ग्रहण किया.
जमशेदपुर के विशाल अग्रवाला ने संभाला यंग इंडियंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार
जिले के नवनियुक्त जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के पदाधिकारी हैं. इससे पूर्व वे रामगढ़ ज़िले में उपायुक्त के पद पर पदस्थापित रहे. पदभार ग्रहण के उपरांत जिले के नए उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि वे जिले के समस्याओं पर विचार कर लोकहित मे काम करेंगे और निरंतर विकास के कार्य जारी रहेगा, यही प्राथमिकता रहेगी.