सदर अस्पताल चाईबासा के आपातकालीन कक्ष में भी एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध करवाने की 20 सूत्री के सदस्य ने की मांग

Chaibasa : – सदर अस्पताल चाईबासा के आपातकालीन कक्ष में भी जनहित में एंटी रैबीज वैक्सीन रखे जाने की मांग को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु रॉय ने मंगलवार को असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर की है.
इसे भी पढ़ें :- Chaibasa News: चाईबासा सदर अस्पताल के डॉक्टर-कर्मियों की मनमानी से परेशान मरीज, विधायक प्रतिनिधि की शिकायत पर निकाला गया आदेश, जाने क्या है आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्र में त्रिशानु रॉय ने कहा कि एंटी रेबीज वैक्सीन ओपीड़ी में तो उपलब्ध रहता है. किंतु आपातकालीन कक्ष में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में स्थानीय लोगों को दो-चार होकर मजबूरन बाहर से वैक्सीन अन्यत्र क्रय करना पड़ता है. उस स्थिति में विशेषकर आर्थिक स्थिति से असक्षम स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. सदर अस्पताल चाईबासा पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है. 
प्रबंधन को यह चाहिए स्थानीय लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखे, पर इस संदर्भ में पूरी उदासीनता बरती जा रही है. रविवार 18 जून 2023 को चाईबासा के स्थानीय निवासी रवि कुमार मिश्रा को स्वान “डॉग” के द्वारा रात में काट लिया था. वो वैक्सीनेशन के लिए सदर अस्पताल चाईबासा पहुँचे तो उन्हें आपातकालीन कक्ष में वैक्सीन अनुपलब्ध नहीं होने की बात कही गई. जिसके बाद मजबूरन उनको वैक्सीनेशन अन्यत्र स:शुल्क करवाना पड़ा. इसलिए सदर अस्पताल चाईबासा के आपातकालीन कक्ष में भी एंटी रेबीज वैक्सीन रखा जाए.
http://चाईबासा : धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, रथ खींचने के लिए भक्तों में दिखा उत्साह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *