चाईबासा : जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (JKA-AI) के तत्वावधान में 43वीं जेकेएआई राष्ट्रीय सीनियर कराटे चैंपियनशिप, राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर, 13वीं वेटरन नेशनल कराटे चैंपियनशिप सह 18वीं क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन शारुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इंडोर स्टेडियम, गुवाहाटी (असम) में किया जाएगा।
16 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक होगा
यह पाँच दिवसीय राष्ट्रीय कराटे महोत्सव 16 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित होगा। प्रतियोगिता के साथ-साथ राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर, ब्लैक बेल्ट परीक्षा, तथा राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, परीक्षक एवं जज-रेफरी की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
इस राष्ट्रीय आयोजन का संचालन जापान से आए जेकेए हेडक्वार्टर के वरिष्ठ प्रशिक्षक—
सिहान तातसुया नाका (7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट, जापान)
सिहान ताकुया तानियामा (7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट, जापान)
जेकेए इंडिया के मुख्य कराटे प्रशिक्षक सिहान आनंद रत्ना (7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट, जापान)
द्वारा किया जाएगा।
झारखंड से 27 कराटेकार लेंगे भाग
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जेकेएआई झारखंड के कुल 27 कराटेकार भाग लेंगे, जिनमें—
02 कराटेकार वेटरन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में
10 कराटेकार क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप में
15 कराटेकार सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में
अपना दमखम दिखाएंगे।
टीम प्रबंधन
टीम मैनेजर : सेंसाई डॉ. अमरेश अनीश (वेटरन प्रतिभागी)
टीम कोच : सेंसाई पंकज कुमार सिंह (वेटरन प्रतिभागी)
टीम सदस्य
मानसिंह बानरा (कप्तान),
निरंजन कुमार दास (उप-कप्तान),
रवि मछुआ, अंशु विश्वकर्मा, सावन कुमार मोहंती, बिना मुंडा, पार्वती लौदा, दीक्षा सुंडी, भूमिका बिरूली, भावनी कुमारी, रूबेन हेरेंज, माहिर विलशन गागराई, दीपिका सिंह, लक्ष्मी हेंब्रम, अंश मछुआ, अभनी माल्हो हेंब्रम, एलीना कोलुंडिया, मंगल तिरिया, दामोदर प्रसाद बारी, गौतम सुरीन, सौरभ बिरूवा, देवाशीष गोप, आदित्य सवैयाँ, एंजेल सरदार एवं शैलजा चौधरी।
शुभकामनाएं एवं प्रस्थान
जेकेएआई झारखंड टीम की सफलता के लिए संत जेवियर चर्च, चाईबासा के पारिश पेरिश सह चाईबासा बार एसोसिएशन के सचिव फादर ऑगस्टिन कुल्लू, संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के प्रभारी राकेश तिग्गा, जेकेएआई झारखंड के उपाध्यक्ष इरशाद अली, समस्त पदाधिकारीगण एवं कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं।
जेकेएआई झारखंड की टीम 14 जनवरी को चाईबासा से गुवाहाटी (असम) के लिए प्रस्थान करेगी।
यह जानकारी जेकेएआई झारखंड के अध्यक्ष एवं प्रमुख कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।


