आशीष तनवर (नाबाद 186 रन) एवं अमन यादव (नाबाद 70 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर यंग झारखंड क्रिकेट क्लब, चाईबासा ने 32वीं एस. आर. रूंगटा ए-डिवीजन लीग 2025–26 के एकतरफा मुकाबले में सेरसा चक्रधरपुर को 75 रनों से पराजित करते हुए पूरे चार अंक अर्जित किए। यह यंग झारखंड की लगातार चौथी जीत है, जिससे टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग सुनिश्चित हो गया है।
32वीं एस.आर. रूंगटा ए-डिवीजन लीग, 2025-26 रोमांचक मुकाबले में एमसीसी चाईबासा ने स्टूडेंट क्लब को दो विकेट से हराया

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखंड ने निर्धारित 35 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पारी की शुरुआत करने वाले आशीष तनवर ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9 चौके और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 186 रन बनाए। छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे अमन यादव ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 4 चौके और 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 70 रन बनाए। इसके अलावा राजीव रंजन ने 25 रन का योगदान दिया।
सेरसा चक्रधरपुर की ओर से डेविड सांगा, कृष्णा पलई, अमित दास एवं दीपक सरला को एक-एक विकेट मिला।
310 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने संघर्षपूर्ण प्रयास किया, लेकिन 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 235 रन ही बना सकी और मुकाबला 75 रनों से हार गई।
सेरसा की ओर से सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए कमल गोप ने शानदार पारी खेलते हुए 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अमरेंद्र सामंता (35), शुभम सिंह (29), डेविड सांगा (24), मोहम्मद अदनान (23) और हिमांशु शर्मा (22) ने उपयोगी योगदान दिया।
यंग झारखंड की गेंदबाजी में सजल वर्मा ने 20 रन देकर 3 विकेट जबकि आकाश कुमार गुप्ता ने 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा यशस्वी मिश्रा, हिमांशु कुमार एवं सन्नी मिश्रा को एक-एक सफलता मिली।
http://32वीं एसआर रूंगटा ए-डिवीजन लीग, 2025-26 हिमांशु शर्मा का नाबाद शतक – सेरसा चक्रधरपुर ने स्टूडेंट क्लब चाईबासा को 6 विकेट से हराया
Like this:
Like Loading...