पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 32वीं एस.आर. रूंगटा ए-डिवीजन लीग के तहत बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब (एमसीसी) चाईबासा ने स्टूडेंट क्लब चाईबासा को कड़े संघर्ष में दो विकेट से पराजित करते हुए महत्वपूर्ण चार अंक अर्जित किए।

स्टूडेंट क्लब की बल्लेबाजी – 197 रन (33.5 ओवर)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टूडेंट क्लब की टीम 33.5 ओवर में 197 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
-
अभिषेक नाथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन (6 चौके, 2 छक्के) बनाए।
-
रियाज अहमद ने 30, मो. साकिब ने 27 और मोअज्जम खान ने 21 रनों का योगदान दिया।
एमसीसी चाईबासा की ओर से
-
आदित्य पुष्कर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 44 रन देकर 4 विकेट,
-
रौशन कुमार ने 24 रन देकर 3 विकेट,
-
कप्तान अनुराग संजय ने 2 विकेट और
-
अजीत कुमार सिंह ने 1 विकेट हासिल किया।
एमसीसी चाईबासा की बल्लेबाजी – 200/8 (31.3 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी की शुरुआत साधारण रही, लेकिन मध्य क्रम ने जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को जीत तक पहुँचाया। टीम ने 31.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
प्रमुख स्कोरर:
-
अरविंद कुमार – 37 रन
-
तन्मय तंतुबाई – 36 रन
-
जयप्रकाश राजपूत – 33 रन
-
कुमार करण – 29 रन
-
शिवानंद सिंह – 23 रन
स्टूडेंट क्लब की ओर से
-
तौसिफ एहसान ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट,
-
कैफ जमील ने 40 रन देकर 3 विकेट,
-
जबकि मो. साकिब ने 1 विकेट प्राप्त किया।








