Gua (गुआ) : गुआ बड़ाजामदा व आसपास क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान गुवा थाना में थाना प्रभारी नितीश कुमार ने तिरंगे को सलामी दी, वहीं वन विभाग कार्यालय गुआ में वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानंद रजक ने झंडे को सलामी दी. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में रामचंद्र तांती ने झंडोत्तोलन किया.
बोकारो वर्कर्स यूनियन इंटक कार्यालय गुवा में सेवानिवृत्त सेलकर्मी दिनबंधु बोसा ने झंडोत्तोलन किया. वही बारी मैदान में इंटक के उपाध्यक्ष सह प्रदेश संगठन सचिव दिलबाग सिंह ने झंडोत्तोलन किया. गुआ पूर्वी पंचायत में मुखिया चांदमनी लागुरी ने झंडोत्तोलन किया. पश्चिमी पंचायत भवन में नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. कल्याण नगर स्थित क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ कार्यालय में संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रों ने झंडोत्तोलन किया. गुआ सेल खदान के मुख्य महाप्रबंधक कमल भाष्कर ने गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में झंडोत्तोलन किया. जहां सीआईएसएफ के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी. साथ ही गुआ क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में यूनियन के महिला कर्मी एवं सक्रिय कर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में महामंत्री अंतर महाकुड़, सिकंदर पान, राजेश यादव, चंद्रिका खण्डाईत, पदमा केसरी शामिल थे.