Chaibasa:- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड,क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में ताँतनगर प्रखण्ड के खेड़ियाटाँगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में शिक्षित बेरोजगार युवाओं का “1-दिवसीय एस टी टी पी कार्यक्रम” का आयोजन सोमवार को किया गया.
इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने अपने सम्बोधन में कहा कि बोर्ड शिक्षित बेरोजगार युवाओं के मध्य कौशल सृजन के मुद्दे पर गंभीर है. आने वाले दिनों में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण देने हेतु बोर्ड ने एक एम ओ यू हस्ताक्षर किया है. प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रावधान किया गया है. ताकि बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं का निराकरण किया जा सके. राज किशोर गोप ने श्रमिक शिक्षा एवं श्रम जगत के कल्याण में गहरी रुचि एवं सहयोग प्रदान करने के लिए बड़कुंवर गागराई के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत ने किया. इस कार्यक्रम में कई गाँव के 100 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में केन्द्र तथा राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित पम्पलेट्स भी प्रदान किए गए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण सोय, युवा नेता दुर्गा चरण नाग, बासुदेव महाराणा, मनोहर बारी, सुभाष गोप, परमानन्द भंज आदि का सराहनीय योगदान रहा.