Chaibasa :- रविवार को चाईबासा घंटा घर के समीप स्थित झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कार्यालय परिसर में पश्चिम सिंहभूम जिला शाखा की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष सदानंद होता ने की.
बैठक में चर्चा करते हुए कहा गया कि जिला के तमाम प्रखंडों में कार्यरत कर्मचारियों की वेतन भुगतान के लिए आवंटन समय पर उपलब्ध कराया जाए. छुटे हुए कर्मचारियों को एसीपी- एमएसीपी तथा 2012 में नियुक्त जनसेवक को एमएसीपी लाभ दिया जाए. कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाए। सभी अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया जाए. चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाए. सेवा संहिता नियमावली के तहत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं हो. चिकित्सा विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मचारी पूरे राज्य में समायोजन-नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। सभी अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जल्द नियमितीकरण किया जाए. विभिन्न प्रखंडों में अतिरिक्त पंचायतों के प्रभारी रोजगार सेवकों को मुक्त किया जाए तथा रोजगार सेवक का नियुक्ति किया जाए आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि इन सभी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिलने की रणनीति भी तय की गई. इस मौके पर महासंघ के जिला मंत्री जगमोहन सोरेन, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के जिला मंत्री हीरालाल दास, जन सेवक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप महतो, उमाकांत महतो, कांडेराम संडी, सुदेदु प्रकाश झा, श्रीवत्स प्रधान, किष्टफोर तिग्गा समेत काफी संख्या में संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.