Adityapur : झारखंड क्षत्रिय संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षत्रिय बच्चों को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित करेगा. इसे लेकर 4 जून को जमशेदपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
प्रतिभा सम्मान समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि विगत 10 वर्षों से क्षत्रिय संघ प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करता आया है. इस सम्मान समारोह में अब तक 100 से भी अधिक चयनित क्षत्रिय बच्चों को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह में सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड में 85% अंक और जैक बोर्ड में 80% अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सरयू राय, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार और जमशेदपुर के रहने वाले यूपीएससी परीक्षा में चयनित मनीष भारद्वाज शामिल होंगे. जहां मनीष भारद्वाज द्वारा बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दिया जाएगा.
क्षत्रिय गौरव सम्मान से नवाजे जाएंगे उत्कृष्ट योगदान देने वाले
झारखंड क्षत्रिय संघ के महासचिव मंजू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के लोग जिन्होंने समाज में उत्कृष्ट योगदान दिया है, जिनमें आईआईटी, नीट, बैंक पीओ में चयनित, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, स्कॉलर, रिसर्चर को क्षत्रिय गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा. प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य अन्य बच्चों को भी प्रेरित करना है.
ताकि वे सफल होकर राष्ट्र निर्माण कर सके. इस मौके पर क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के अलावा उपाध्यक्ष विमल सिंह, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ कविता परमार, महासचिव मंजू सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, प्रेस प्रभारी प्रशांत सिंह पुतुल, बृजेश सिंह आदि उपस्थित थे.