Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल, बाइक आदि चोरी की घटनाओं के बाद अब शातिर चोर डेयरी दूध पैकेट के चोरी पर भी उतर आए हैं. ताजा मामला गुरुवार सुबह 6:30 बजे आदित्यपुर पान दुकान चौक से सटे मुख्य सड़क रोड नंबर 1 का है. जहां एक दुकान के बाहर रखे दूध से भरे 4 ट्रे को बाइक पर सवार दो चोर ले भागे.
Adityapur suside: बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ने गोदाम में की आत्महत्या
