Jamshedpur :- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के बी एड विभाग द्वारा संचालित किया गया.
इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बच्चो ने चलाया वृक्षारोपण अभियान
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के बच्चों और शिक्षक संकाय ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुवात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गंगाधर पंडा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई. साथ ही उन्होंने भी इस योग कार्यक्रम में भाग लिया और योग के महत्त्व को बताया. उन्होंने कहा कि दिन भर में कुछ मिनट का योग दिन भर की चिंताओं से मुक्ति दिलाता हैं. योगासन, प्राणायाम और ध्यान तनाव दूर करने का कारगर उपाय हैं.
