Adityapur: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र समेत अन्य रिहायशी इलाकों में बीते कई दिनों से बाइक चोर गिरोह का डेरा है.सड़क के बाहर और सुनसान स्थान पर खड़ी बाइक को इन गिरोहों द्वारा बड़ी आसानी से निशाना बनाया जा रहा है. जिसे रोकने में पुलिस विफल है.
रोजाना बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी बाइक चोरी की घटना से आक्रोशित सैकड़ों मजदूर और कामगारों ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर घटना के प्रति आक्रोश जताया. बताया जाता है कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 6 स्थित एलाइड कंपनी के बाहर से रविवार दोपहर 12 बजे दिनदहाड़े बाइक चोरों ने एक मजदूर के बाइक चोरी की घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम दिया. घटना की वारदात कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इधर मामले से आक्रोशित सैकड़ों मजदूरों ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मजदूरों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों के बाइक और मोटरसाइकिल चोरी जैसे घटनाओं को रोका नहीं जा रहा है और जो मजदूरों आवाज उठाते है, उन्हें काम से निकाल दिया जाता हैं।
12 साइकिल समेत दो मोटरसाइकिल की हो चुकी चोरी
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 6 स्थिति एलाइड कंपनी के पार्किंग से हाल के दिनों में 12 साइकिल और दो मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. मजदूरों द्वारा कंपनी प्रबंधन से पार्किंग में गार्ड की निगरानी करने की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन प्रबंधन इनके मांगों को अनदेखी कर रहा है. इधर मजदूर शुभेंदु महतो के चुराए गए मोटरसाइकिल के बदले कंपनी द्वारा मोटरसाइकिल दिए जाने की मांग को लेकर मजदूर अड़े हैं और मजदूरों ने कंपनी गेट जाम करते हुए हड़ताल किया है. गौरतलब है कि मजदूर शुभेंदु महतो नीमड़ीह थाना क्षेत्र से प्रतिदिन बाइक से आदित्यपुर ड्यूटी करने आता हैं।