गुमला पुलिस ने नशा के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो अफीम किया बरामद
बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में है लगभग एक करोड़ रुपये
गुमला के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई थाना के रेड़वा गांव के वीरेंद्र साहू द्वारा भारी मात्रा में अफीम खरीद बिक्री का काम किया जा रहा है. गुप्त सूचना पर तुरंत एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने रेड़वा गांव पहुंचकर सुनसान जगह पर स्थित वीरेंद्र साहू के घर में छापामारी की. घर से पुलिस ने 8.95 किलो अफीम बरामद किया. वहीं वीरेंद्र साहू के ऑल्टो कार की जांच की गयी तो 1.13 किलो अफीम बरामद हुआ. पुलिस ने अफीम के साथ ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया.