Saraikela court intervention: कोर्ट के आदेश पर घर कब्जा दिलाने पहुंचे न्यायालय कर्मी भारी विरोध के बाद बैरंग लौटे

इसे भी पढ़ें :- Gamhariya CO took charge: गम्हरिया के नए अंचलाधिकारी गिरेन्द्र टूटी ने संभाला पदभार

Saraikela :- सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित दुर्गा पूजा मैदान के पास जमीन पर अवैध तरीके से घर बनाए जाने पर दखल दिहानी दिलाने पहुंचे सरायकेला व्यवहार न्यायालय के कर्मियों को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद न्यायालय कर्मी बिना दखल दिलानी दिलाए वापस लौट गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के पास सत्यनारायण मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा के ढाई डिसमिल जमीन में बने घर स्थानीय मोहिनी पाल एवं उनकी पत्नी द्वारा अवैध रूप से कब्जा जमाया गया है. जिसे सरायकेला व्यवहार न्यायालय के आदेश पर कोर्ट के नाजिर एवं न्यायालयकर्मी दखल दिहानी दिलाने पहुंचे थे. इस बीच मोहिनी पाल एवं स्थानीय लोगों द्वारा कोर्ट कर्मियों का भारी विरोध किया गया.

घंटो चले इस विवाद के बाद अंत में कोर्टकर्मी बिना दखल दिहानी दिलाए वापस लौट गए. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों का विरोध जमकर हुआ. जिसके चलते घर के बजाय पास के पोल पर ही नोटिस चिपका कर कोर्ट कर्मी वापस लौट गए. इस संबंध में मोहिनी पाल एवं परिजनों द्वारा बताया गया कि जमीन मामले को लेकर इन्होंने ऊपरी अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराई है. जो विचाराधीन है. जिस पर नजीर एवं कोर्ट कर्मियों का कहना था कि उनके पास स्टे आर्डर नहीं है. लिहाजा उन्हें घर एवं जमीन खाली करनी पड़ेगी. लेकिन विरोध के चलते यह टल गया. आगे कोर्ट कर्मियों द्वारा न्यायालय को विधिवत सूचित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- http://Chaibasa : जिला प्रशासन के सहयोग से नई-दिल्ली से तस्करी से मुक्त सकुशल लौटी जिला की 12 किशोरियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *