Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत जियाडा के खाली पड़े जमीन पर दबंगों ने जबरदस्त तरीके से कब्जा जमा लिया है. उद्योग स्थापना के उद्देश्य से छोड़े गए भूखंड पर यहां के कुछ स्थानीय दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करते हुए, वहां बिल्डिंग मटेरियल जैसे ईटा, गिट्टी का स्टॉक किया जा रहा है. जिससे जियाडा प्रशासन भी अनजान है.
बताया जाता है आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज़ एक स्थित मीरा इंटरप्राइजेज के सामने खाली पड़े भूखंड प्लॉट संख्या -58, 59 का बेरोकटोक बीते कई दिनों से व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. यहां रामगढ़ जिला से प्रतिदिन 5 से 6 की संख्या में ट्रकों में भरकर ईट लाया जाता है. जिसे इस खाली भूखंड पर स्टॉक करने के बाद आदित्यपुर और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है. पूरे मामले से जियाडा प्रशासन अनजान है. जिसका नतीजा है कि दबंग उक्त खाली भूखंड का अतिक्रमण कर, जमकर व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं। इस संबंध में जियाडा प्रशासन द्वारा बताया गया है कि फिलहाल मामला संज्ञान में नहीं आया है, यदि मामला संज्ञान में आता है तो इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
किसने जमीन पर जमाया है कब्जा ? बना चर्चा का विषय
जियाडा के जमीन का कौन व्यावसायिक तरीके से इस्तेमाल कर रहा है, यह चर्चा का विषय बना हुआ है. अगल-बगल स्थित कंपनियों द्वारा खुलकर कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. हालांकि यहां स्थित एक कंपनी के लोगों द्वारा बताया गया है कि पास ही में स्थित एक कंपनी के लोगों द्वारा उक्त जमीन पर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है.