Chaibasa :- राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद राँची एवं समग्र शिक्षा अभियान, पश्चिमी सिंहभूम के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है.
इसे भी पढ़ें :- आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में मनाया गया महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन इयंगर की जयंती
उक्त आदेश के आलोक में चाईबासा के अमला टोला वार्ड संख्या 19 में अवस्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के सभागार में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सी आर पी नीलम सिन्हा के देखरेख में कल दिनांक 16 अक्तुबर से प्रारंभ होने जा रहा है. दो दिनों तक चलनेवाले इस गैर आवासीय प्रशिक्षण में सदस्यों को प्रशिक्षण मॉड्युल साझेदारी के आधार पर ऑफ लाइन एवं विडियो आधारित मिश्रित प्रशिक्षण दिया जाएगा.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि 16 एवं 17 अक्तुबर को होने वाले इस दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में प्रबन्धन समिति के सभी सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्व, शिक्षा का अधिकार एवं नई शिक्षा नीति, अधिगम स्तर एवं उसे बढ़ाने हेतु माता पिता की भूमिका, विद्यालय विकास योजना एवं बाल सुरक्षा तथा विद्यालय अनुश्रवण की विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाना है. ताकि वे विद्यालय के गतिविधियों में अधिक जागरुक होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.
संकुल साधन सेवी नीलम सिन्हा ने कहा कि विद्यालय स्तर से विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को इस संदर्भ में सूचित किया जा चुका है. चूँकि नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का विद्यालय प्रबंधन समिति अधिक जागरुक एवं क्रियाशील है तथा पूर्व में भी इस तरह के प्रशिक्षण में भाग ले चुका है अतः प्रशिक्षण लेने में उन्हें काफी आसानी होगी.
इसे भी पढ़ें :- http://यूनिसेफ़ के राज्य स्तरीय सलाहकार ने किया नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का निरीक्षण, हुए प्रभावित महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए