Adityapur industry protest: खेल मैदान उद्योग को आवंटित करने पर उग्र हुए ग्रामीण, भारी विरोध के बीच पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

Saraikela: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 से सटे हथियाडीह में उद्योग स्थापना को लेकर जियाडा द्वारा खेल का मैदान उद्योग लगाने के लिए आवंटित किए जाने से उग्र ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया।

ये भी पढ़े:Adityapur JIDA land encroachment: जियाडा के खाली पड़े भूखंड पर दबंगों का कब्जा, उद्योग के जमीन को हथियाने का प्रयास

हथियाडीह फुटबॉल मैदान के जमीन को जियाडा द्वारा जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को नए उद्योग लगाने के लिए आवंटित किया गया है. बुधवार को जियाडा एवं जिला प्रशासन द्वारा उक्त जमीन की घेराबंदी और निर्माण कार्य शुरू किए जाने का वहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया. निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को रोक महिला एवं बच्चों द्वारा निर्माण कार्य नहीं होने दिया गया, घंटो विरोध होने पर मौके पर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी एसडीओ पारुल सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स समेत जिला पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से ये लोग उस जमीन को फुटबॉल मैदान के रूप में उपयोग करते हैं, वहां उद्योग लगने से बच्चों के भविष्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा. बच्चों के खेलने के लिए जमीन तक नहीं बचेगी .इधर भारी हंगामा के बीच घंटे घेराबंदी और निर्माण कार्य बाधित रहा.

कंपनी प्रबंधन अलग से मैदान बनाकर देने को तैयार

जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त जमीन इन्हें जियाडा द्वारा अलॉट की गई है, जहां औद्योगिक स्थापित होंगे. इन्होंने बताया कि ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. जबकि ग्रामीणों को पास में ही इसी जमीन के एक हिस्से को विकसित कर खेल का मैदान बनकर दिया जाएगा ,लेकिन ग्रामीण इस पर तैयार नहीं हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *