Adityapur Dhanteras market: शुभ मुहूर्त में धनतेरस पर खरीदारी करने बाजारों में पहुंच रहे लोग

Saraikela: जिले के आदित्यपुर में धनतेरस के शुभ मौके पर लोग जमकर खरीदारी करते देखे गए. वही आभूषण दुकानों में भी दोपहर के बाद खरीदारी करने ग्राहकों की भीड़ देखी गई.धनतेरस के शुभ मौके पर लोग आभूषण दुकानों में शुभ मुहूर्त देख खरीदारी करने पहुंचे ,आदित्यपुर स्थित मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में धनतेरस को लेकर कई आकर्षक छूट और उपहार ग्राहकों को दिए जा रहे हैं.

दुकान के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने बताया कि वैसे तो सालों भर आभूषण खरीदारी पर छूट और ऑफर ग्राहकों को दिए जाते हैं.लेकिन धनतेरस के मौके पर विशेष ऑफर और उपहार ग्राहकों के लिए दिए गए हैं. इन्होंने बताया कि लोग सोने के अलावा चांदी के आभूषणों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं. शुक्रवार को धनतेरस के दिन दोपहर 12:30 बजे के बाद शुभ मुहूर्त को देखते हुए ग्राहक आभूषण दुकानों में पहुंच रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *