गुमला: जिले के रायडीह इलाके में छेड़खानी के एक मामले में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि 8 नवंबर को सिलम निवासी हरखमन बड़ाईक ने अपने भाई रंजीत बड़ाइक की हत्या के इरादे से अपहरण किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान शुरू किया और 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि अभियुक्त रमेश उरांव की पत्नी सलमी उरांव के साथ मृतक रंजीत बड़ाइक ने छेड़खानी की थी। इसी गुस्से में रमेश उरांव और दयानंद उरांव ने रंजीत की लाठी और कुदाल से मारकर हत्या कर दी और शव को छुपाने के उद्देश्य से मरदा नदी के किनारे शव को जमीन के नीचे छुपा दिया।
इस अभियान में प्रभारी अमित कुमार के साथ अभिनव कुमार, महेश पासवान, बालमुकुंद सिंह धनंजय कुमार सहित सैट 11 के जवान शामिल थे ।