Railway Minister Ashwini Vaishnav in chandi: चांडिल स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, खर्च होंगे 5 करोड रुपए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया निरीक्षण

Saraikela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 1309 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तहत विश्वस्तरीय बनाने का काम प्रारंभ किया है. खुशी की बात है कि इसमें चांडिल जंक्शन स्टेशन भी शामिल है. इसके तहत चांडिल स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. चांडिल नगरवासी एकसाथ बैठक कर आने वाले 30-40 वर्षों को ध्यान में रखकर विकास का खाका बनाएं और उसे सांसद संजय सेठ के मार्फत आद्रा रेल मंडल के महाप्रबंधक को भेजें. चांडिल की जनता के अनुरूप स्टेशन का विकास किया जाएगा. उक्त बातें भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहीं.

इसे भी पढ़ें :-

Saraikela railway station rejuvenation:अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजखरसावां स्टेशन सौंदर्यीकरण का प्रधानमंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रहे मौजूद

वे ओड़िशा के रायरंगपुर से वापस रांची जाने के दौरान चांडिल स्टेशन में रूककर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पांच करोड़ रुपए की लागत से चांडिल स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. यात्रियों के सुविधा के लिए स्टेशन पर तीन लिफ्ट लगाने के साथ सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा.

भाजपा शासन काल में रेलवे का हो रहा विकास

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आजादी के बाद से 70 वर्षों तक रेलवे के विकास पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. गेज बदलना था, पटरियां लगानी थी, तार लगाने थे. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही रेलवे के विकास पर एकसाथ काम शुरू किया. देश में करीब 40 हजार किलोमीटर तक रेलवे में बिजली का तार लगाया गया. 21 हजार किलोमीटर रेल पटरियां बनी. बीते एक साथ में पांच हजार दो सौ किलोमीटर पटरियां बनी, जो स्वीटजरलैंड देश के बराबर का नेटवर्क एक साल में जुड़ा हैं. रेलवे की पटरियां बनने पर कैपसिटी आती है. इसमें और अधिक ट्रेन चलाया जा सकता है. कोविड के बाद देश में अधिक रेल चलाई जा रही है. टाटानगर-पुरुलिया लाइन में तीसरे ट्रैक का निर्माण और चांडिल-मुरी लाइन को डबल लेन करने का काम किया जाएगा. इससे अधिक ट्रेन चलाने में सहुलियत होगी. इस दौरान उन्होंने चांडिल स्टेशन का निरीक्षण किया.

http://Saraikela railway station rejuvenation:अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजखरसावां स्टेशन सौंदर्यीकरण का प्रधानमंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *