Jamshedpur :- पिछले दिनों हाथियों के हमले में मारे गए धालभूमगढ़ प्रखंड के दो किसानों के परिवारों को वन विभाग की ओर से 3.75 लाख का मुआवजा दिया गया.
इसे भी पढ़े :-
जमशेदपुर : करंट लगने से हुई पांच हाथियों की मौत
इस मौके पर बाहरगोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि उन्होंने विधानसभा के पटल पर हाथी हमले के प्रभावितों को मुआवजा राशि बढ़ाने और मृतकों के आश्रितों को दस लाख का मुआवजा देने की मांग उठायी है. उन्होने भरोसा जताया है कि जल्द ही सरकार इस प्रस्ताव पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र हाथियों के प्रभाव वाला क्षेत्र है. उनकी पहल पर मृतकों के आश्रितों को शुरू में 25- 25 हजार का मुआवजा दिलाया गया था. उन्हीं की पहल पर वन विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बाकी का मुआवजा दिया गया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है. इस मौके पर कई झामुमो नेता भी मौजूद रहे.