टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी स्थित हाट परिसर में रविवार को करीब 24 लाख 94 हजार रुपए की लागत से बनने वाली प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री दीपक बिरुवा उपस्थित हुए। चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण हेतु विधि विधान के साथ नींव का पूजन किया गया. मौके पर विधायक जी ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य को शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रखंड में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खुलने से पशुपालन के क्षेत्र में जुड़े किसानों को काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही पशु स्वास्थ्य चिकित्सा मिलने से किसानों को पशुपालन में बेहतर मुनाफा बढ़ने की संभावना अधिक होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिकतर किसान खेती बारी के साथ मिश्रित कृषि में पशुपालन कर अपने परिवार का आजीविका चलाते हैं। बेहतर पशुओं को बेहतर चिकित्सा मिलने से और लोग भी पशुपालन से जुड़ने का मन बना सकते हैं। जिससे अधिक पशुधन से किसानों की स्थिति में सुधार आने की संभावना बढ़ सकती है। कहा कि सरकार ने किसानों, पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिये कई कल्याणकारी योजनायें चलायी है। उन्नत प्रकार से यहां खेती, उन्नत पशु नस्ल से लाभ और दूध के माध्यम से पशुपालकों की आय बढाने में मददगार होंगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि प्रदेश में रहने वाले हर वर्ग को लाभ मिले इस आधार पर योजनायें और कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मौके पर जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिद, मंगल तुबिद, तुराम बिरुली, राजीव हासदा, मंगल हासदा, संजय दास समेत अन्य उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.