Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम तथा देश कि शिक्षा समस्यायों को लेकर आगामी दिनों में व्यापक जन जागरण तथा मजबूत छात्र अन्दोलन तैयार करने की शपथ लेकर भारत का एकमात्र क्रांतिकारी छात्र संगठन एआईडीएसओ का 70 वां स्थापना दिवस पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से चाईबासा के ( पुलिस लाइन यूरोपीयन क्वार्टर और लुपुंगूटु गाँव ) में मर्यादा पूर्वक मनाया गया।
इसे भी पढ़े:-
जमशेदपुर : एआईडीएसओ का मनाया गया 70वां स्थापना दिवस
कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने संगठन के संस्थापक तथा मार्गदर्शक कॉ. शिवदाश घोष को श्रधान्जली देते हुए झारखंड और देश के सभी राज्यों की शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति के बारे चर्चा किए। एआईडीएसओ के जिला सचिव सत्येन माहतो का कहना है कि पश्चिमी सिंहभूम में शिक्षा से जुड़े हुए समस्याओं का समाधान के लिए यहाँ के छात्र, अवीभावक, बुद्धिजीवियों को एकत्रित हो कर आगे आना होगा तथा एक मजबूत शिक्षा आंदोलन का निर्माण करना होगा।
जिला अध्यक्ष सगुन हाँसादा ने चर्चा के दौरान छात्रों को एआईडीएसओ से जुड़कर एक उन्नत नैतिकतावादी और दृढ़ चरित्र निर्माण करने का आव्हान किया। साथ में बची-कुची सार्वजनिक शिक्षा को बरबाद करने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रोकने के लिए स्वयंसेवक बनने और बनाने का सबको निवेदन किए।
ज्ञात हो की एआईडीएसओ छात्र संगठन का निर्माण मुट्ठी भर तरुण-नौजवानों के हाथों से 28 दिसंबर 1954 को बंगाल में हुआ था जो आज पूरे देश भर में फैल गई है। यह संगठन छात्रों और शिक्षा से जुड़ी हुई तमाम मुद्दों को लेकर हमेशा छात्रों और शिक्षाप्रेमी जनता को संगठित करती आ रही है तथा आवाज उठा रही है ।
मौके पर सगुन हाँसदा (जिला अध्यक्ष) सत्येन माहतो (जिला सचिव) जतिन दास (उपाध्यक्ष) नूतन बानरा (कार्यालय सचिव) डेविड तामसोय (कोषाध्यक्ष) आदि कई छात्र उपस्थित थे।