पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए हर गांव टोले में बनेगा नए चापाकल : विधायक

 

 

पार्टी पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर सूची बनाने का दिया निर्देश

 

सेरेंगसिया शहीद दिवस में 100 मोटरसाइकिल से शहीद स्थल के लिए रवाना होंगे कार्यकर्ता

 

Chaibasa : हाटगम्हारिया में झामुमो प्रखंड समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप की अध्यक्षता में एवं विधायक दीपक बिरुवा की उपस्थिति में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 2 फरवरी को मनाई जाने वाली सेरेंगसिया शहीद दिवस समेत में सड़क, बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हुई। 

 

 

बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता शहीद दिवस में होने पर सहमति जताई गई। इस दौरान कहा गया कि सेरेंगसिया शहीद दिवस में 100 मोटरसाइकिल से कार्यकर्ता शहीद स्थल के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने अन्य कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी। इस दौरान कहा गया कि क्षेत्र के कई गांव में चापाकल है किंतु अधिकतर चापाकल खराब पड़ी है कई जगहों पर नए चापाकलों की आवश्यकता है। जिसके कारण ग्राम वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्या का निराकरण जल्द कराने का आश्वासन दिया।

 

 उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खासकर पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सभी गांव टोले में जाकर निरीक्षण करें और इसकी सूची तैयार करें, ताकि स्वच्छ पेयजल को लेकर नए चपाकलों का निर्माण करा कर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा सके। उन्होंने दो दिनों के अंदर नए चपाकलों की सूची जमा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्वास्थ्य, सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे गांव टोला का भी चिन्हित करें। 

 

 

 विधायक ने कहा कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि के लिए पानी सबसे ज़रूरी संसाधनों में से एक है और यह जीवन-यापन के लिए एक सार्वभौमिक आवश्यकता है। सभी अवसरों और प्रयोजनों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी तक सभी की पहुंच न केवल एक मौलिक अधिकार है। बल्कि सभी के लिए सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए भी पानी बेहद अहम है। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। साथ ही जल्द ही हाटगम्हारिया प्रखंड झामुमो युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा की एक संयुक्त कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। 

 

 

मौके पर जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा, गोपाल हेंब्रम, किशोर सिंकु, कैरा कोड़ा, लादुरा लागुरी, छोटा दीपक बिरुवा, सुधीर बेहरा, तपन प्रधान, वीरेंद्र सिंकु, जुडिया सिंकु, कृष्ण कुम्हार, दामू चातोंबा, जीवनी सिंकु, बुलेट कोड़ा, महेंद्र पिंगुआ, बागुन सिंकु, राज गोप, मुरली कोड़ा, मरंग बाबू, सुनील बिरुवा, हरिचरण बिरुवा, गुलाब सिंह चातोंबा, राजेश चातोंबा, राजेश गागराई, छोटेलाल सिंकु, मंगल सिंह हेंब्रम, देवेंद्र देवगम, सोना लागुरी, टीकुन सिंकु, रामलाल सिंकु, अर्जुन सिंकु, राकेश सिंकु, कैलाश सिंकु समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *