सरायकेला: मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। लगभग दो घन्टे तक चले निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी,ओपीडी से लेकर सभी वार्डो का सघन निरीक्षण कर उपलब्ध व दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
सदर अस्पताल के किचन से लेकर सभी वार्डो में साफ सफाई एवं अन्य कई खामी पाई गई। इमरजेंसी के बेड में लगे शीट में खून व काफी गंदगी मिला जिसे अविलंब चेंज करने का निर्देश दिया। इससे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों से बीमारी फैलने की आशंका है। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक में भी कर्मचारी नदारत पाए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के गृह जिला एवं गृह विधानसभा का यह सदर अस्पताल है इसे सुधारना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सिविल सर्जन को 24 घंटा के अंदर तमाम खामियों को पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की वस्तु स्थिति की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजय सिंहा,अस्पताल मैनेजर संजीत रॉय समेत अन्य उपस्थित थे।