Saraikela Utkaliya Brahmin Samaj: उत्कलीय ब्राह्मण समाज का सामूहिक व्रतउपनयन संस्कार कार्यक्रम 17 मार्च को

Saraikela : उत्कलीय ब्राह्मण समाज द्वारा श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में 17 मार्च को सामूहिक व्रतउपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ,इस आयोजन को लेकर रविवार को जगन्नाथ मंदिर में रामनाथ आचार्य के अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

जमशेदपुर : हनुमान मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन, सजाई गई 11000 दीप की माला, राम भक्तों ने की आकर्षक आतिशबाजी


बैठक में सामूहिक व्रतउपनयन संस्कार कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजन करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया ।बैठक निर्णय लिया गया है कि 10 मार्च तक व्रतउपनयन संस्कार के लिए ब्रह्मकुमारों का नाम रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आयोजन को लेकर एक बैठक 3 मार्च को मंदिर परिसर में रखा गया है ,जिसमें तैयारी को किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उत्कलीय ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता पार्थ सारथी आचार्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह समाज द्वारा इस वर्ष भी सामूहिक व्रतउपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें अधिक से अधिक ब्रह्मकुमारो का व्रतउपनयन संस्कार करने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में बांधकर रखना है। इस अवसर पर बादल दुबे, रंजन कुमार पति ,हेरंबो महापात्र ,असित दास, परसु कबि, चिरंजीवी महापात्र ,चंद्रशेखर कर, तुषार कांत पति, चित्रा पटनायक, प्रताप चंद्र मिश्र, देवराज सारंगी देवी प्रसन्न सारंगी,गोलक बिहारी, पिनायक दुबे गणेश सतपति, शुभेंदु महापात्र ,अनूप महापात्र, सुमित महापात्र एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।

http://Adityapur thanks the minister: आदित्यपुर के 600 घरों में फ्री पानी कनेक्शन मिलने पर मंत्री चंपई सोरेन का जताया आभार, 18,629 विद्युत उपभोक्ताओं के बिल हुए माफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *