Saraikela Police recovered mobile phone: डेढ़ सालों में गुम हुए मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लोगो को सौंपा

 

 

 

सरायकेला:जिला मुख्यालय सरायकेला पिछले एक- डेढ़ सालों में गुम हुए 7 मोबाइलों को पुलिस ने विभिन्न स्थानों से ज़ब्त किया है, और लोगों को लौटा दिया गया है। 

इसे भी पढ़े:-

Saraikela police unique effort: ज़िला पुलिस के प्रयास से खोये मोबाइल वापस मिले तो खिल उठे चेहरे, लोगों ने कहा गुम मोबाइल मिलने की छोड़ चुके थे आस

रविवार को सरायकेला थाना में एसडीपीओ दिलीप खलखो तथा थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बरामद मोबाइल को अपने हाथों से लोगों को सौंप दिया है ।

एसडीपीओ ने बताया कि मोबाइल गुमशुदगी के मामलों में पुलिस द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिसका परिणाम भी सामने आ रही है वहीं एक महिला रेखा ने बताया कि लगभग छह माह पूर्व उसका मोबाइल गुम हुआ था ,मोबाइल मिलने के बाद वह बेहद खुश है।

http://Saraikela police unique effort: ज़िला पुलिस के प्रयास से खोये मोबाइल वापस मिले तो खिल उठे चेहरे, लोगों ने कहा गुम मोबाइल मिलने की छोड़ चुके थे आस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *