सरायकेला थाना अंतर्गत नगर क्षेत्र में शनिवार को विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले पर रविवार को मृतका के पति, सास एवं ननद पर प्राथमिक के दर्ज ली गई है।
मृतका रेखा रानी के मां बनिता ज्योतिषी ने सरायकेला थाना में अपने दामाद असित आचार्य, स छवि रानी आचार्य एवं नंद मीनू आचार्य पर भादवि की धारा 304(बी) एवं 34 के तहत प्राथमिक की दर्ज कराई है। प्राथमिक में उसने बताया कि रेखा रानी का विवाह असित आचार्य के साथ वर्ष 2018 में हुई थी शादी के बाद से ही रेखा रानी को उसके परिवार वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पति सास एवं नंद द्वारा हमेशा रेखा से दहेज की मांग की जाती थी जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी। बनिता ने बताया कि बार-बार पैसों की मांग किए जाने के बाद उन्होंने अपने गांव कमलपुर राजनगर में कुछ जमीन बेचकर 50 हज़ार रुपये अपने दामाद को दिया। कुछ दिन मामला शांत रहने के बाद पुनः उसके ससुराल वालों ने रूपयों की मांग करने लगे और प्रताड़ित करने लगे। घटना के एक दिन पहले शुक्रवार को रेखा द्वारा उसके मां को फोन कर बताई थी कि रूपयों के लिए उसे काफी प्रताड़ित किया जा रहा है, पिछले चार दिनों से उन्हें खाना भी नहीं दिया जा रहा है। इसी बीच शनिवार की शाम 3:00 बजे बताया गया कि उसकी पुत्री रेखा मर चुकी है। इसके बाद उन्होंने सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचकर मरने की जानकारी ली। घटना को लेकर सरायकेला थाना में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।
भाजपा नेता ने कहा पोस्टमार्टम नहीं करना संदेहास्पद
मामले की जानकारी होने पर सरायकेला थाना पहुंचे भाजपा नेता गणेश महाली ने पुलिस के कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज करने के बाद कही, जिसके बाद भाजपा नेता और समर्थकों के प्रयास से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा नेता गणेश महाली ने कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करना और पोस्टमार्टम नहीं करना संदिग्ध परिस्थितियों को उत्पन्न करता है जिसकी जांच होनी चाहिए।