Adityapur Slow Polling: नगर निगम क्षेत्र के बूथों में मतदान प्रक्रिया धीमा ,भाजपाइयों में नाराजगी, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, लोकसभा प्रभारी दिनेशानंद गोस्वामी ने लिया जायजा

Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया धीमा होने के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई है. भाजपा पार्टी पदाधिकारियों ने धीमा मतदान प्रक्रिया होने को लेकर जिले के उपायुक्त से भी शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: Gamharia EVM faulty: गम्हरिया के 2 मतदान केंद्र में ईवीएम में आई खराबी, आधे घंटे बाधित हुआ मतदान
आदित्यपुर फुटबॉल मैदान से सटे न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय के के आठ मतदान केदो में से कई मतदान केदो पर धीमा मतदान प्रक्रिया चलने पर मतदाता परेशान दिखे, न्यू कॉलोनी केंद्र के पास मतदान करने आए वोटरों द्वारा बताया गया कि एक मतदाता के वोटिंग प्रक्रिया पूरा करने में 10 मिनट से भी अधिक का समय लग रहा है. जिससे इस गर्मी में मतदाताओं को परेशानी हो रही है. इधर भाजपा सिंहभूम लोकसभा के प्रभारी दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साथ आदित्यपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों के पास बने मतदाता सहायता केंद्र पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, इस मौके पर दिनेशानंद गोस्वामी एवं अरविंद सिंह सिंह ने सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा के जीत का दावा किया.इस मौके पर भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ संयोजक बबलू सिंह, मनोज सिंह, विमल सिंह आदि मौजूद रहे.इधर भाजपा सह-संयोजक अमित सिंह ने भी जिले के उपायुक्त से शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *