Gamharia TATA STEEL Murder: टाटा स्टील गम्हरिया, डबल मर्डर केस: डिपार्टमेंट के अधिकारी की भूमिका संदिग्ध, स्टेशन रोड स्क्रैप टाल में रोज होता लाखों का कारोबार 

सरायकेला: गम्हरिया स्थित टाटा स्टील के डंपिंग यार्ड में मंगलवार को लोडर  वाहन चालक अभय सिंह समेत स्थानीय व्यक्ति गोविंद कालिंदी की मौत मामले को लेकर दोनों के परिजनों ने आदित्यपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध भले ही मामला दर्ज कर दिया है, लेकिन सरायकेला जिला पुलिस गंभीरता से मामले की जांच करें तो पूरे घटना में कंपनी के एक विभागीय अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है।
ये भी पढ़ें: Gamharia TATA STEEL Murder: टाटा स्टील गम्हरिया में लोडर चालक समेत दो की मौत, स्क्रैप यार्ड में हुई घटना, रोजाना होता है लाखों का कारोबार
टाटा स्टील, गम्हरिया के एक बड़ी अधिकारी जिसने तकरीबन 1 साल पहले कंपनी में योगदान दिया है. उसके आते ही डंपिंग यार्ड में स्क्रैप का कारोबार धड़ल्ले से चला रहा हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डंपिंग यार्ड में स्क्रैप चोरी करने वाले प्रतिदिन 4 से 5 हजार चोरी कर कमाते हैं. जिसकी सेटिंग इस विभाग के अधिकारी के साथ भी है. डंपिंग यार्ड में स्क्रैप कारोबार को दिन-रात बढ़ावा देने वाले इस विभागीय अधिकारी को कुछ दिन पूर्व ही फोन पर स्क्रैप माफियाओं ने धमकी दी थी. जिसे लेकर गम्हरिया थाने में विभाग के अधिकारी ने शिकायत भी दर्ज कराया था. वही इस डंपिंग यार्ड से चुराए गए स्क्रैप को गम्हरिया स्टेशन रोड के पास बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे अवैध स्क्रैप टाल में खपाया जाता है. जिसके तार राजनीतिक दल के एक नेता से जुड़े हैं। सही दिशा में अगर पुलिसिया जांच हुई तो पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.
मलखान सिंह के प्रयास से मिलेगा मुआवजा
टाटा स्टील गम्हरिया डंप यार्ड में लोडर चालक अभय सिंह के परिजनों को पूर्व विधायक अरविंद सिंह के प्रयास से कंपनी प्रबंधन द्वारा मुआवजा देने पर सहमति जताई गई है. अरविंद सिंह कंपनी प्रबंधन पर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का दबाव डाला है. इन्होने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पूरे मामले के जांच की भी मांग की है.
http://टाटा स्टील ने 25वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में छह पुरस्कार जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *