सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग लखना सिंह घाटी में बीते देर रात लुटेरों का कर देखने को मिला है ,जहां 10 से भी अधिक ट्रक चालकों के साथ लुटेरों ने मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़े: कांड्रा :लखना सिंह घाटी के ढलान पे सड़क के किनारे कोको कोला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा


