Chaibasa : जिले के सदर प्रखंड के गितिलपी में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक ग्राम मुंडा कृष्ण चंद्र सावैयां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, गांव के समग्र विकास व बढ़ते नशापान की समस्या पर चर्चा की गयी.
ग्रामीणों ने कहा कि हमें शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. वहीं मुंडा ने गांव के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया. इस दौरान कहा कि गांव के विकास में सबों का सहयोग अपेक्षित है. ग्रामीणों ने कहा कि बढ़ते नशापान की समस्या के समाधान पर ध्यान देने की जरूरत है. अन्यथा युवा पीढ़ी इसमें बरबाद हो जायेगी. मुंडा ने कहा कि गांव के लाभुकों को पड़ोस गांव सिंहपोखरिया में राशन ना देकर गितिलपी में दिया जाये. अभी सिंहपोखरिया में राशन वितरण होता है. इससे कार्डधारियों को काफी परेशानी होती है. मुंडा ने बैठक के बीच में ही डीलर को फोनकर गांव में राशन बांटने को कहा. अगली बैठक 25 जून को आहूत की गयी. बैठक में दुर्गाचरण सावैयां, सतारी सावैयां, गुलशन सावैयां, त्रिभुवन मुंदुइयां, जोलेन सावैयां, एंथोनी सावैयां, सालेन दास, जानकी देवी, ललिता सावैयां, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : झारखंड की हेमंत सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित – विधायक