Saraikela BJP leader Statement: जमीन गिरवी रख केस खाने वाले बिजली उपभोक्ता,200 यूनिट मुफ्त बिजली के जुमला से रहें सचेत – गणेश माहली 

सरायकेला: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने कहा कि झारखंड सरकार पहले गरीब बिजली उपभोक्तओ को बैल,भैंस,जमीन बेचवा कर बकाया बिजली बिल लिया,समय में पैसा जमा नहीं करने पर केस करवाया और अब सरकार के मुखिया चंपई सोरेन कह रहे 200 यूनिट तक बिजली फ्री होगा।

ये भी पढ़े: Adityapur Blood Donation: शान बाबू मुखी के 8वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, शानबाबू मुखी के अधूरे कार्यों को करना है पूरा: गणेश महाली

 

मुख्यमंत्री के अपने गृह जिला के बिजली व्यवस्था की क्या स्थिति है सबको पता है। जनता को 24 घंटा निर्वाद बिजली नहीं दे पा रहे हैं, 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर रहे हैं।झारखंड सरकार ने बकाया बिजली बिल के नाम पर गरीब जनता को कितना प्रताड़ित किया है सबको पता है। जमीन गिरवी और केस खाने वाले बिजली उपभोक्ता सरकार के 200 यूनिट फ्री बिजली के झांसी पर नहीं आने वाले है तैयार रहे समय आने पर इसका जवाब जरूर मिलेगा।पहले बिजली उपभोक्ताओं पर केस फिर 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। ये सोरेन सरकार की दोहरी नीति नहीं तो क्या है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *