Adityapur Anvika Moters Launching: अनविका मोटर्स में एम्पेयर नेक्सस इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर की लॉन्चिंग, मिडिल क्लास फैमिली के लिए किया गया है डिजाइन

Adityapur: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में अग्रणी एम्पेयर कंपनी ने अपने आदित्यपुर टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग टोल ब्रिज के पास स्थित अनविका मोटर्स इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में शनिवार को नए इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर नेक्सस की लांचिंग की।
नेक्सस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल
ये भी पढ़े:Adityapur TATA Moters car Launch: कार सेफ ड्राइविंग में सीट बेल्ट जरूर लगाए :धनंजय कुमार , TATA के न्यू एल्ट्रोज रेसर-नेक्सन 777 की हुई लाँचिंग
मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस नए मॉडल के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिजाइन पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारा है। अनविका मोटर्स में शनिवार को आयोजित हुए लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने संयुक्त रूप से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनावरण किया. मौके पर सम्मानित अतिथियों में मानव केडिया, लिपू शर्मा ,राघवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. लांचिंग समारोह के मौके पर अनविका मोटर की प्रोपराइटर पूजा खंडेलवाल एवं अमित खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर दो मॉडल में लॉन्च किया गया है. जो लेटेस्ट इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में टच स्क्रीन, ब्लूटूथ जैसे सभी एडवांस फीचर मौजूद हैं .इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस स्पीड के मामले में भी बेहतरीन है. इन्होंने बताया कि कंपनी सेल्स एंड सर्विस में भी बेहतर सुविधा प्रदान कर रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर भी लॉन्चिंग समारोह के उपलक्ष पर दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशंभर दयाल खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, सुमित खंडेलवाल, स्नेहा खंडेलवाल ,अनविका खंडेलवाल, शिवाय खंडेलवाल, नेहा सिंह ,सोनू यादव, रोशन सिंह, सचिन ,सूरज ,सुमित समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *