Adityapur RJD Foundation Day: राजद के 28 वां स्थापना दिवस पर पुरेंद्र ने काटा 100 पाउंड का केक , कहा लड़ेंगे जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा का चुनाव

Adityapur:(आदित्यपुर): राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद का 28 वां स्थापना दिवस के अवसर पर 100 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गयाl
ये भी पढ़े: Adityapur RJD meeting: राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस समारोह 5 जुलाई को, समर्पित कार्यकर्ता होंगे सम्मानित
केक काटकर राजद का स्थापना दिवस मनाते पुरेंद्र
राजद के कार्यकर्ताओं ने केक कटिंग के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 28 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं आगे भी समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ने हेतु ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना कीlइस अवसर पर राजद के कार्यकर्ताओं ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद एवं लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को अपनाने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लियाlइस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पुरेंद्र नारायण सिंह को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया.राजद कार्यकर्ताओं ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जीत सुनिश्चित करने हेतु अभी से ही सभी वार्ड एवं प्रखंडों में बैठक आयोजित करने का निर्णय लियाl पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना कराने एवं आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियो तथा निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगाl कार्यक्रम को मुख्य रूप से राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, शिक्षाविद श्रीराम यादव, एस डी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, कैप्टन सुखदेव प्रसाद, मनोज चौरसिया, उमाशंकर राम, सिद्धनाथ सिंह यादव, प्रभास कुमार झा, रामजी ठाकुर, भादो मुर्मू, रामानंद भक्त, सियाराम बैठा, अजय कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता ने संबोधित किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *