Adityapur Ex cm Samvad: पुरेंद्र- रंजन का प्रयास ला रहा रंग, आवास बोर्ड सर्वे रोकने डब्ल्यू टाइप वासियों से मिलने पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन
Adityapur: झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा आदित्यपुर डब्ल्यू टाइप फ्लैट समेत आवास बोर्ड के अन्य फ्लैट्स के री- डेवलपमेंट को लेकर तैयार किया जा रहे योजना सर्वे के विरुद्ध पूर्व वार्ड पार्षद रंजन सिंह व पूर्व नगर परिषद के उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह का प्रयास रंग लाता दिख रहा है।
री- डेवलपमेंट के नाम पर डब्लू टाइप फ्लैट्स के सर्वे के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम को समर्थन देने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन रविवार को डब्ल्यू टाइप फ्लैट वासियों से मिलने पहुंच रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद रंजन सिंह ने बताया है कि रविवार शाम 4 बजे नेताजी सुभाष चंद्र पार्क में जन समूह से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचेंगे ।जहां वे क्षेत्र के लोगों से मिलकर समस्याओं को भी जानेंगे। स्थानीय वार्ड पार्षद रंजन सिंह ने तमाम लोगों से अपील की है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री से आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित हो।