Saraikela Extortion accused arrested: कलाकार से 10 लाख रंगदारी मांगने मांगने के 5 आरोपी गिरफ्तार ,लूट की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा

Saraikela(सरायकेला): जिले के तिरुलडीह पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तिरूलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव निवासी कलाकार गायक कुंदन गोप से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़े: जमशेदपुर : कारोबारियों से व्हाट्सएप कॉल कर मांग रहा था रंगदारी, थार गाड़ी में बैठ लहराता था हथियार, पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल 

गिरफ्तार आरोपियों को ले जाती तिरुलडीह पुलिस
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य रूप से बादल घोष, बानेश्वर नामता, राजेश नामता, सुनील कुमार महतो, मुगुल पुरान शामिल है।इनमे अपराधी बादल घोष, बानेश्वर नामता, राजेश नामता का आपराधिक इतिहास रहा है। बताया जाता है कि 18 जुलाई को कलाकार कुंदन कुमार गोप ने तिरुलडीह थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी जिसमें बताया कि दो अलग-अलग मोबाइल से फोन कर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पीड़ित ने अगले दिन मामले की लिखित शिकायत तिरूलडीह थाना में की थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाईकिल, पांच मोबाइल, एक देशी कट्टा जब्त किया है जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही हैं। इधर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को लूट की योजना बनाने से पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *