Aditypur (आदित्यपुर): आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विगत कई दिनों से घर-घर कचड़ा उठाव का काम नहीं हो रहा है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया है. और इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में महामारी फैलने की संभावना भी उत्पन्न हो गई है.
यह स्थिति तब है, जब एजेंसी द्वारा प्रत्येक घर से 80 रुपये का शुल्क संग्रहित किया जाता है. इस संबंध में भाजपा नेता सतीश शर्मा ने बताया कि ऐसे भी बरसात के समय में मौसमी बीमारियां फैलनी लगती है. और कचड़ा उठाव बंद होने के बाद आम लोग यत्र-तत्र कचड़ा फेंक रहे हैं, जिससे दुर्गंध निकल रही है. और ननि क्षेत्र में बिखरा हुआ कचड़ा महामारी को आमंत्रित कर रहा है. और ननि के पदाधिकारी इस मामले में एजेंसी को जिम्मेवार बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. वहीं, स्ट्रीट लाईट का मेंटेनेंस बंद होने से कई क्षेत्र अंधेरे में डूब गये हैं, जिसका लाभ नशेड़ी और चोर दोनों उठा रहे हैं।