Saraikela Kudmi society angry: जिप सदस्य के वायरल वीडियो में कुड़मी जाति को आपत्तिजनक शब्द कहने पर कुड़मी समाज में आक्रोश,कुड़मी सेना केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने चेताया, माफी मांगे अन्यथा होगा विरोध, देखे मामले से संबंधित VIDEO

SARAIKELA: चांडिल प्रखंड के गांगूडीह फुटबॉल मैदान में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर ईचागढ़ के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी के द्वारा कुड़मी जाति पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कुड़मीयो में आक्रोश बढ़ गया है। कुड़मी सेना(टोटोमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने जिप सदस्य ज्योति लाल मांझी से समाज के खिलाफ दिए गए बयान वापस लेते हुए माफी मांगने की बात कही है।

ये भी पढ़े: Jamshedpur MP Election: कुड़मीयो की अस्मिता बचाने, उनके हक और अधिकार दिलाने लड़ूंगा लोकसभा चुनाव: लालटू महतो.VIDEO

 

9 अगस्त को जिप सदस्य ज्योति लाल मांझी का वायरल वीडियो

 

 

लालटू महतो, अध्यक्ष, कुड़मी सेना(टोटोमिक)

लालटू महतो ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की झारखंड आंदोलन में अलग राज्य निर्माण से लेकर अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले कुड़मी जाति के नेताओं के विरुद्ध यह घोर आपत्तिजनक टिप्पणी है। लालटू महतो ने कहा कि ज्योति लाल मांझी जिस क्षेत्र से आते हैं वह कुड़मी बहुत क्षेत्र है।ईचागढ़ क्षेत्र से रघुनाथ महतो ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी.ऐसे में उनका यह बयान समाज में लोगों दो फाड़ करेगा। लालटू महतो ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर जहां शांति और भाईचारे का संदेश पूरे झारखंड में दिया गया वहीं ज्योति लाल मांझी ने मंच से कुड़मी जाति को अपमानित किया है।


सार्वजनिक माफी मांगे नहीं तो होगा आंदोलन

कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने कहा है कि जिप सदस्य ज्योति लाल मांझी जाति के विरुद्ध दिए गए बयान को वापस लेते हुए कुड़मीयो से माफी मांगे अन्यथा उनके विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया जाएगा। उन्हें सरायकेला जिले में निवास करने से भी रोका जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *