Jugsalai: मंगल कालिंदी बोले, शिविरों के माध्यम से आपके द्वार तक पहुंच रही हेमंत सरकार

Jamshedpur. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जुगसलाई नगर परिषद द्वारा नसीम मैरेज हाल ईदगाह मैदान में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का आम नागरिकों को लाभ लेने हेतु शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जुगसलाई नगर परिषद् की ओर से विधायक को पुष्प गुच्छ और पौधे देकर सम्मानित किया. इस शिविर में जुगसलाई से करीब 720 लोग सम्मलित हुए. विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्ति के लिए भी काउंटर बनाया गया, जिसमें लाभुको से आवेदन लिया गया. शिविर में लगभग 426 आवेदन प्राप्त हुए.

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी द्वारा कैंप के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए, लोगो को प्रेरित किया गया. शिविर में कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान, नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, ज्योति पुंज, नगर मिशन प्रबंधक गलेनिश मिंज, कनीय अभियंता मुकेश मोदी, रिशु सिन्हा, तनुज जैन, शकील अहमद अंसारी, अजीत कुमार, प्रणव मंडल, सामुदायिक संगठनकर्ता पुष्पा तिर्की, ज्ञानेश्वर प्रसाद एवं अन्य कार्यालय कर्मचारी, विभिन्न विभागों से आए प्रतिनिधि एवं अन्य गण मान्य लोग सम्मलित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *