Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में भाजपा ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार की नीतियों के चलते क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियों को नज़र अंदाज़ करना अब संभव नहीं रहा है. उक्त बातें सारंडा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन तुबिद ने कही.
इसे भी पढ़ें : मधु कोड़ा गीता कोड ने राज्य सरकार के 27% आरक्षण का किया समर्थन, लेकिन 1932 के प्रस्ताव का किया घोर विरोध, जानिए क्यों
रोज़गार की समस्या और बंद पड़े खदानों का मुद्दा
उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार बंद पड़े खदानों को खोलने के लिए आंदोलन कर रही है ताकि क्षेत्र की जनता को रोजगार मिल सके. इन खदानों के पुनः खुलने से यहां के लोगों की वर्षों पुरानी रोजगार की समस्या का समाधान होगा.
वन पट्टा वितरण वादा धोखाधड़ी हो रहा साबित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी भाई-बहनों से वादा किया था कि झामुमो सरकार बनने पर उन्हें वन पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन, 2023 में ग्राम सभा कर वन क्षेत्र में रहने वाले से आवेदन जमा कराया गया. परंतु अब तक किसी को भी वन पट्टा नहीं मिला है. जिससे वन आश्रित क्षेत्र के आदिवासी भाई-बहनों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. वन पट्टा न होने के कारण, बच्चों के जाति प्रमाण पत्र तक नहीं बन पा रहे हैं. जिससे वे सरकारी सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं. हेमंत सरकार की निष्क्रियता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के द्वारा गैरजिम्मेदराना बयान विकास में बाधक बन रहा है.
लक्ष्मी सुरेन और उनकी पार्टी जनता की मांगों को नकारने में व्यस्त
उन्होंने आगे कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन का क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान न देना बेहद दुखद है. पिछले पांच वर्षों में झामुमो सरकार के तहत उन्होंने क्षेत्र के लिए कोई विशेष योगदान नहीं दिया है. जनता द्वारा घंटा बजाओ सरकार जगाओ अभियान के बावजूद, लक्ष्मी सुरेन और उनकी पार्टी जनता की मांगों को नकारने में व्यस्त हैं. जब क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हेमंत सरकार के झूठे वादों के खिलाफ आंदोलन कर रही है तो उसे चुनावी स्टैंड कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से पूछना चाहूंगा कि क्या लोगों का रोजगार की मांग सरकार से करना कैसे गलत है. अस्तित्व से जुड़ा हुआ वनपट्टा की मांग करना कैसे गलत है.
जनता को हक़ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास रहेगा जारी
भारतीय जनता पार्टी, जनता की हर एक समस्या के समाधान के लिए संकल्पित है और हम किसी भी तरह की निष्क्रियता या असंवेदनशीलता को बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर की जनता को उनका हक दिलाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा.