Gamharia Pul Jam: पहुंच पथ नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुल जाम, पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप

Saraikela: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ- आसंगी पुल बनकर तैयार हुए 2 साल बीत जाने के बाद भी पहुंच पथ ,अप्रोच सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंच पथ बनाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह घंटो पुल जाम कर रखा।

ये भी पढ़ें:- Adityapur minor drowned : आसंगी चेकडैम नहाने आए पांच नाबालिग छात्र में दो डूबे, मौके पर पहुंची पुलिस

आसंगी ईटागढ़ पुल जाम होने से सैकड़ो की संख्या में राजनगर प्रखंड से गम्हरिया और  आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र काम करने आने वाले मजदूर घंटो फंसे रहे। पुल जामकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि 10 साल के लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने पुल का निर्माण कराया। लेकिन कछुआ चाल की गति से पुल बना है। अब पुल बनकर तैयार हुए 2 साल से भी अधिक समय बीत गया है। लेकिन ईटागढ़ व आसंगी दोनों तरफ एप्रोच सड़क नहीं है।जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच रोड योजना पास होने के बाद भी इसे लंबित रखा गया है जो सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीनता को दर्शाता है।

पुल जाम कर बैठे ग्रामीण

स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप

स्थानीय ईटागढ़ के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर पुल निर्माण अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि पांच टर्म लगातार विधायक रहने और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चंपाई सोरेन ने पुल निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखाई ।जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इधर दूसरी छोर पर स्थित आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत आसंगी के रैयतदारो ने अपने जमीन से होकर लोगों का अवागमन रोक रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *