Adityapur:खरसावां गोलीकांड के वीर शहीद बंता पूर्ति की शहादत को याद करते हुए 1 जनवरी 2025 को उनके नाम पर बसे बंतानगर में शहादत दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जन कल्याण समिति, बंतानगर द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और शहीद बंता पूर्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की।
14 वर्ष की उम्र में दिया बलिदान
कुलुपटांगा निवासी 14 वर्षीय बंता पूर्ति 1 जनवरी 1948 को खरसावां हाट में हुए गोलीकांड के दौरान शहीद हो गए थे। इस गोलीकांड में सैकड़ों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। बंता पूर्ति की शहादत को सम्मान देने के लिए उनके नाम पर गांव का नाम बंतानगर रखा गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
शहादत दिवस के मौके पर बंता पूर्ति को पुष्पमाला और श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया। जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के नेता शामिल हुए।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जेएमएम नेता रुद्रों महतो, भाजपा नेता शनि कुमार, कांग्रेस नेत्री बैजंती बारी, विश्वकर्मा तियू, सलाई बोदरा, मिथुन, संजोक हेंब्रम, रवि हेंब्रम, रंजीत बानरा, प्रिंश बानरा, सूरज दामू, बबलू, बिरसा बानरा, सहाब पूर्ति, केदार हेंब्रम, संभू, गणेश तियू, विजय देवगम समेत बंतानगर के ग्रामीण उपस्थित थे।
बंता पूर्ति की शहादत का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने बंता पूर्ति की वीरता और बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम न केवल उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने का अवसर था, बल्कि सामूहिक एकता और आदिवासी संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक भी बना। जन कल्याण समिति और बंतानगर के बाशिंदों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शहीदों की कुर्बानी को सदैव याद रखने का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।