Ranchi (रांची) : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला में आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया. इस हादसे में स्कूल जा रहे ऑटो में सवार पाँच बच्चों की मौत हो गई. वहीं 6 बच्चे घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें : यात्री बस अनियंत्रित होकर टैंकर को मारी टक्कर, 20 से अधिक घायल, चालक की हुई मौत
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई बच्चों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक़ बच्चे गोला के तिरला स्थित गुडविल मिसन स्कूल जा रहे थे. इसी क्रम में तिरला मोड़ के पास यह हादसा हुआ. मौक़े पर चीख पुकार मच गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रांची बोकारो रोड जाम कर प्रदर्शन किया है.
दुर्घटना के बाद लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुडविल मिशन स्कूल गोला में बच्चे एक टेम्पो में सवार होकर जा रहे थे. गोला मठवाटांड़ दामोदर रेस्टोरेंट समीप विपरीत दिशा से आ रही 12 चक्का ट्रक ने टेम्पो को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें तीन बच्चे और टेम्पो चालक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. वहीं घटना में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल बताये जा रहे हैं. जिसमें एक कि मौत इलाज के दौरान हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है.
स्कूल प्रबंधन पर हो हत्या का मामला दर्ज
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो राज्य सरकार के द्वारा स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया था. उसके बावजूद गुडविल मिशन स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल को संचालित किया जा रहा था और स्कूल जाने के क्रम में बच्चों की जान चली गई है. गुडविल मिशन स्कूल प्रबंधन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. इसके साथ ही कई बार जिला प्रशासन से नो एंट्री लगाने की मांग की गई थी. उसके बावजूद भी अब तक जिला प्रशासन के द्वारा नो एंट्री लगाने को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. जिस कारण आए दिन भीषण दुर्घटनाएं हो रही है. इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी हैं. उसके बावजूद अब तक जिला प्रशासन नो एंट्री नहीं लग रहा है.
इसे भी पढ़ें : http://Saraikela accident-death : अनियंत्रित टैंकर ने साइकिल सवार को कुचला,दर्दनाक मौत