Adityapur:आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा स्थित देसी ढाबा में गम्हरिया निवासी बाबू दास पर हुई फायरिंग मामले को लेकर बाबू दास की पत्नी सुष्मिता दास के बयान पर आदित्यपुर थाना में झामुमो नेता संतोष थापा समेत चार लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

अन्य आरोपियों में संतोष थापा का रिश्तेदार अजय थापा उर्फ अज्जू थापा, आनंद दुबे व देवाशीष दास शामिल है. प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10.50 में बाबू दास सापड़ा स्थित देशी ढाबा में खाना खा रहा था. उसी समय अजय थापा, देवाशीष दास व आनंद दुबे कार से पहुंचा. इसके बाद अजय व आनंद कार से निकलकर होटल में प्रवेश कर गया, जबकि देवाशीष कार में ही बैठा रहा. इस दौरान अजय थापा ने जान से मारने की नियत से सात-आठ राउंड फायरिंग कर दिया. इसके बाद सभी भाग गये. उक्त घटना में बाबू दास को तीन गोली लगी, हालांकि किसी तरह जान बचाकर वह घायलावस्था में घर पहुंच घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. प्राथमिकी के अनुसार इससे पूर्व भी संतोष थापा के इशारे पर बाबू दास पर दो बार जानलेवा हमला हुआ है. उक्त मामले में समझौता करने को लेकर संतोष थापा द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है. घटना को लेकर परिजनों ने संतोष थापा को मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.