Adityapur ASL Moters car Launching:एएसएल मोटर्स में हुई टाटा टियागो, टियागो ईवी और टिगोर की लाँचिंग   

Adityapur: टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एएसएल मोटर्स में अग्रणी एसयूवी निर्माता टाटा मोटर्स के द्वारा टाटा टियागो, टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगोर की लाँचिंग की गई, जो कि नई तकनीकी, नए डिजाइन और नए रंगों मे उपलब्ध है.

इसे टाटा मोटर्स  के जीएम (सेल्स) सुमनदीप कौर ने लाँच किया. और आज से हीं तीनों मॉडल की बुकिंग भी शुरु हो गई है. टाटा टियागो पेट्रोल, सीएनजी और ईलेक्ट्रिक तथा टाटा टिगोर एमटी और एएमटी विकल्प मे उपलब्ध है. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.