Chaibasa (चाईबासा) : झारखण्ड राज्य के 17 जिला परिषद अध्यक्षो का एक दल केरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन केरल में 3 दिवसीय आवासीय शैक्षणिक भ्रमण किया जा रहा है. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम, खूँटी, गुमला, लोहरदग्गा, बोकारो, रामगढ़, धनबाद, कोडरमा, हज़ारीबाग, सरायकेला खरसावां, लातेहार, गढ़वा, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ के जीका परिषद अध्यक्ष शामिल हैं.
शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होने जनप्रतिनिधि मण्डल जा रहे है. इस दौरान सभी जिला परिषद अध्यक्ष जनप्रतिनिधि केरल के पंचायती व्यवस्था से रूबरू होगें. साथ ही भ्रमण टीम केरल के एक ग्राम पंचायत और एक जिला परिषद का दौरा कर फण्ड, फंक्शन और फंक्शनरीज के बारे में जानकारी प्राप्त कर समझ विकसित करेंगें.
पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन भी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल है. लक्ष्मी सुरेन ने बताया कि केरल शिक्षित और विकसित राज्य है और गांव ग्रामीणों का विकास काफी रचनात्मक और सकारात्मक तरीके से किया गया है.
इसे भी पढ़ें : http://जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन बनी जिला अध्यक्ष, लॉटरी के माध्यम से जीती