Chaibasa (चाईबासा): अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मैच में राँची को पराजित कर बोकारो सुपर डिवीजन में पहुंच गया है. विजेता की शानदार शतकीय पारी (112*) की बदौलत बोकारो ने राँची को 151 रनों के भारी अंतर से पराजित किया. बोकारो की ये लगातार दूसरी जीत है. आज की जीत के साथ ही बोकारो का सुपर डिवीजन में खेलना लगभग तय हो गया है.
अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता : पश्चिमी सिंहभूम ने हजारीबाग को हराया
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया. विजेता ने 14 चौके एवं चार छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली, अन्य बल्लेबाजों में उद्घाटक बल्लेबाज शशि माथुर ने 61, आभा चौहान ने 40, भूमिका कुमारी ने 26 तथा शिक्षा ने 20 रनों का योगदान दिया. राँची की ओर से आरती कुमारी एवं शाम्पी कुमारी ने दो-दो विकेट हासिल किए.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी राँची की पूरी टीम 39.3 ओवर में 137 रन बनाकर आल आउट हो गई. राँची की ओर से पल्लवी कुमारी ने 47 तथा कप्तान ईशा केसरी ने 24 रन बनाए. बोकारो की ओर से खुशबू कुमारी एवं शिक्षा ने दो-दो विकेट हासिल किए. आरती कुमारी, रिन्नी बर्मन, प्रीति कुमारी एवं भूमिका कुमारी को एक-एक सफलता हाथ लगी.
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोकारो की विजेता को उसकी बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी के प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार कोल्हान प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानीरिक्षक मनोज रतन चौथे ने प्रदान की.